Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-आकोला स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का दौर जारी, रात्री मे चिकित्सकीय सेवाए उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

वीरधारा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।


भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के आकोला नगर मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्री में चिकित्सकीय सेवाए पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। रात्रि के समय चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ का ड्यूटी के समय चिकित्सालय से नदारद रहना एक गंभीर विषय है इसके साथ ही चिकित्सालय के सुचना पट्ट पर ड्यूटी कर्मचारी का नाम व मोबाईल नम्बर भी लिखा नहीं रहता है जिससे रात्री में चिकित्सालय आने वाले मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस विषय में कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की थी। आकोला चिकित्सालय में रात्री को स्टाफ नहीं मिलता है और चिकित्सक द्वारा फोन बंद रखा जाता है एंव चिकित्सालय का मुख्य दरवाजा भी भीतर से बंद रखा जाता है मरीजो द्वारा जोर जोर से आवाज लगाने पर भी स्टाफ कर्मचारी द्वारा नजर अंदाज किया जाता है, जिससे मरीज परेशान होकर अन्यत्र जाकर अपना इलाज करवाने को मझबूर हो रहे है।कभी कभी इलाज से मरहुम होकर मरीज क्षेत्र में कार्यरत झोलाछाप (बंगाली) डॉक्टरों के चंगुल में फंस जाते है।

एक वाक्या गत रात्री 15 जुलाई को पत्रकार हेमंत खटीक द्वारा उपचार हेतु मरीज को लेकर आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाया जाता है। वही रवैया चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा दोहराया जाता है।

काफी मसकत के बाद दरवाजा खोलकर 108 मे सेवा दे रहे कर्मचारी द्वारा गोली दवाई दी गई। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से चिकित्सालय की अव्यवस्थाओ से अवगत कराया जाकर सुधार करवाने की मांग की। साथ ही आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रात्रिकालीन अधिकारी, कर्मचारी चिकित्सालय में ड्यूटी समय में मौजूद रहने के लिए पाबंद करने की बात कही व सम्बन्धित चिकित्सालय भवन का मुख्य दरवाजा रात्री में बंद नहीं करने की मांग की।

Don`t copy text!