वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।ग्राम पंचायत घटियावली की तरफ से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली में सघन वृक्षारोपण किया गया।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत घटियावली की तरफ से विद्यालय में 101 खड्डे करवाकर उनके लिए पौधे भी उपलब्ध कराए जिनका संपूर्ण ग्राम पंचायत प्रशासन और विद्यालय के स्टाफ व बच्चों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया।
सरपंच यशोदा देवी कुमावत और उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी ने उत्कृष्ट देखभाल करने वाले विद्यार्थियों को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को 21,000 रुपए का सहयोग देने वाले भामाशाह रणजीत सिंह शक्तावत को मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर सम्मानित भी किया गया। उपस्थित अतिथियों में से राजन सुराणा ने 1500, गणेश दमामी ने 1100 और रतनलाल सुवालका ने 500 रुपए का सहयोग विद्यालय विकास हेतु प्रदान किया।
सघन वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में घटियावली सरपंच यशोदा देवी कुमावत, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, भामाशाह रणजीत सिंह शक्तावत, किशोर सिंह शक्तावत, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गणेशलाल दमामी, उदयलाल खटिक, ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा व गणमान्यजनों सहित विद्यालय परिवार के हेमलता वैष्णव, नीलम वर्मा,पूनम कुमारी, शांता राजपूत, अमरनिवास मीणा,संजय खटिक, मंजू मूंदड़ा,आराधना श्रंगी, बसंती लाल रेगर,पूजा धाकड, अंजलि गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वृक्षारोपण प्रभारी गणपत आमेरिया ने किया।