वीरधरा न्यूज़।बिनोता @ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। निम्बाहेडा सदर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली बिनोता पुलिस चौकी पर आगामी आने वाले त्योहारों, उत्सव मनाने को लेकर सी एल जी सदस्यो की बेठक निम्बाहेडा डिप्टी बद्रीलाल राव के मुख्य आतिथ्य व सदर पुलिस थाने के एस आई उदयलाल की उपस्थिति में हुई बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई नवल राम ने बताया कि सीएलजी सदस्यो की बेठक पुलीस चौकी के अधीन आने वाले करीब 24 गावो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई।
उपस्थित सदस्यो द्वारा क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया गया डिप्टी बद्रीलाल राव ने उपस्थित सदस्यों से कानून व्यवस्था व समस्याएं की जानकारी ली सदस्यो ने पिछले दिनों बिनोता में दिन के समय दो सुने मकानों में लाखों रुपये चोरी की घटना का पर्दाफाश करवाने।
बिनोता पुलिस चौकी पर स्वीकृत पद के अनुसार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करवाने, ओवर लोडिंग वाहनों पर अंकुश लगवाने
की मांग रखी डिप्टी बद्रीलालराव ने उपस्थित सदस्यो से अपील करते हुवे कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि के समय ग्राम रक्षा दल का गठन कर रात्री के समय गस्त कर पुलिस का सहयोग करे प्रमुख चोरायो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ घरों पर सी सी कैमरे लगाने की अपील की आगामी आने वाले त्योहारों उत्सवों को आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील की ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी नवल राम को निर्देश दिए।
डोरिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपँच महेंद्र सिंह देवड़ा, शिवनारायण धाकड़ मंडावली ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया, मिंडाना ग्राम पंचायत के सरपँच प्रतिनिधि गोपाल सिंह शक्तावत ने बिना शराब लाइसेंस की दुकानों पर हो रही शराब बिक्री पर अंकुश लगाने निर्धारित समय मे ही बिक्री करने अवैध शराब की बिक्री करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की
बेठक में पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत, हस्तीमल चपलोत, अनिल भारद्वाज, गोपाल तिवारी, डॉक्टर हीरालाल लुहार, रामचंद्र सुथार,हरिओम आचार्य, ऋतिक, सत्यनारायण माली, प्रकाश मुनेत बिनोता गोपाल मेनारिया, वर्धमान जैन, रतन लाल धाकड़ भग्गा लाल जोगी, मुस्लिम समाज के सदर अनवर खान, हाजी गन्नी मोहम्मद, इकबाल, पूर्व सदर गन्नी मोहम्मद, जुले खान पठान सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत चौकी प्रभारी नवलराम, दिनेश कुमार, नाहरसिंह ने किया।