Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मण्डलाचारण में पौधारोपण संगोष्ठी आयोजित।

वीर धरा न्यूज़ टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।


निम्बाहेड़ा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में पौधारोपण संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण रहे। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच आईं दान गढ़वी,पीटीएम अध्यक्ष देवकरण चारण,वार्डपंच सीपी चारण,किशन दान चारण रहे।मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने पौधों का जीवन में महत्व बताते कहा कि मांगलिक अवसर एक पौधा अवश्य लगाएं एवं उसका संरक्षण करें। हम विद्यालय, सार्वजनिक स्थल,अपने घर, खेत पर पौधारोपण करें,प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक,अभिभावक भी विभाग द्वारा लिएं गए लक्ष्यानुसार पौधें लगाएं और पर्यावरण को शुद्ध बनाएं।संगोष्ठी में पौधारोपण प्रभारी अब्दुल सत्तार ने ग्राम पंचायत द्वारा लिएं गए पौधे वितरित किए। संगोष्ठी में व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार मोतीलाल मीणा ऋचा नायक वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर राजूलाल मीणा अध्यापक लोकेश कुमार भट्ट मोहसिन खान कम्प्यूटर अनुदेशक नवनीत सिंह गहलोत रामेश्वरलाल यादव लोकेंद्र सिंह मदन लाल मीणा पवन कुमार मीणा सुनीता जैन रजनी शर्मा रेखा चारण सागर चारण लक्ष्मण दान चारण सहित विद्यार्थियों मौजूद रहे तत्पश्चात सभी ने एक एक पौधा विद्यालय परिसर में अपनी माता के नाम का लगाया। पुस्तकालय प्रभारी मोतीलाल मीणा व सह प्रभारी रामेश्वर लाल यादव ने पुस्तक का महत्व बताते हुएं कहा कि विद्यार्थियों का सच्चा मित्र पाठ्यपुस्तकें हैं। अतः पौधें व पुस्तकों की हम सार संभाल करेंगे तो वे भी हमारी रक्षा करेंगे।व्याख्याता योगेश कुमार कडे़ला ने आभार जताया।

Don`t copy text!