Invalid slider ID or alias.

सेंती में वर्षीतप आराधिका, उप प्रवर्तनी श्री विजय प्रभा जी आदि ठाना 4 का चार्तुमासिक मंगल प्रवेश 17 को चातुर्मास को लेकर भव्य तैयारियां जारी।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सेंती के तत्वाधान में शांति भवन में श्रमण संघीय उप प्रवर्तनी श्री विजय प्रभा जी आदि ठाणा 4 का भव्य चार्तुमासिक मंगल प्रवेश आगामी 17 जुलाई बुधवार को होगा, जिसको लेकर श्री संघ द्वारा भव्य तैयारियां जारी है।
सेंती श्री संघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाला चंडालिया ने जानकारी देते हुए बताया की चार्तुमास हेतु श्री संघ द्वारा विभिन्न कमेटीया बनाई गयी
जिसमें भोजन व्यवस्था समिति में छीतरमल चंडालिया, आवास व्यवस्था में जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया, प्रवचन स्थल व्यवस्था समिति में प्रकाश‌ मेहता, वित्त समिति में सुरेश मेहता एंव पारसमल पोखरना, धार्मिक कार्यक्रम आयोजन समिति में कनक मेहता, नवकार महामंत्र जाप समिति में नरेश भडकत्या, आदि को संयोजक बनाया गया।
इसके अलावा विभिन्न व्यवस्था समितियो‌ का भी गठन किया गया।
संघ संरक्षक ऋषभ सुराणा ने बताया की महासती वृन्द अभी शहर के विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों में विचरण करते हुए सोमवार को प्रतापनगर स्थित श्रावक रमेश कुमार पोखरना के निवास पहुंचेंगे।
सेंथी जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया ने बताया कि बुधवार प्रात 8.30 बजे भव्य मंगल प्रवेश यात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्गों से होती हुई शांति भवन सेंती पहुंचेगी, जहां धर्म सभा, अतिथि स्वागत के साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
भव्य मंगल प्रवेश यात्रा के लिए समाजजनों एवं विभिन्न संघठनों द्वारा मार्ग में विभिन्न स्वागत द्वार भी बनाये गये।

Don`t copy text!