Invalid slider ID or alias.

बजट मांगे पूरी होने पर विधायक आक्या का किया गर्मजोशी से स्वागत चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकताः विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के प्रयासो से राजस्थान के बजट में चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनेक मांगे पूरी की गई। इसमें प्रमुख रूप से कपासन चैराहे से ग्राम मानपुरा हाईलेवल पुलिया निर्माण, डेलवास ग्राम से बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, चित्तौडगढ़ दुर्ग पर चतरंग मोर्य (चतरंग मोरी) से गांधी नगर मोहर मंगरी तक रोप वे, दुर्ग पर म्यूजियम विकास हेतु बजट प्रावधान, चित्तौडगढ़ नो मील चैराहे से बेगुं तक स्टेट हाईवे, बस्सी अभ्यारण्य को इको ट्यूरिजम साईड पर विकसित करना, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (भ्रष्टाचार निरोधक) न्यायालय की स्थापना, माही बेसिन से चित्तौड़गढ़ के विभिन्न बांधो को भरने की परियोजना सहित अनेक मांगे पूरी होने पर रविवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के जयपुर से चित्तौडगढ आने पर प्रातः कपासन चैराहे पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान, मार्निंग क्लब, चंदेरिया मण्डल के साथ भोईखेड़ा, मानपुरा, सिरड़ी, गोपालनगर, सुरजपोल व सेमलपुरा ग्रामीणो द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इसी क्रम मे गंभीरी नदी तट पर दुर्ग, चतरंग मोर्य (चतरंग मोरी) व मोहर मंगरी के निवासियो द्वारा विधायक आक्या का स्वागत समारोह आयोजित किया गया तथा विधायक कार्यालय पर ग्राम डेलवास के निवासियो, राशन डीलर संघ के पदाधिकारियो व काॅलेज विद्यार्थियो द्वारा स्वागत किया गया।
अपने स्वागत से अभिभुत विधायक आक्या ने कहा कि वे सदैव चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये प्रयत्नशील रहते है। राजस्थान के बजट में चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनेक प्रमुख मांगे पूर्ण की गई है।
कपासन चैराहे से ग्राम मानपुरा तक की हाईलेवल पुलिया निर्माण, ग्राम डेलवास में बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण हेतु ग्रामीणो की मांग पर उनके द्वारा लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे। राजस्थान के बजट में उनकी ये मांगे पूर्ण की गई। दुर्ग पर चतरंग मोर्य (चतरंग मोरी) से गांधीनगर मोहर मंगरी तक रोप वे निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गंभीरी नदी तट पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक आक्या ने कहा कि चित्तौडगढ़ की पावन गंभीरी नदी को स्वच्छ करने के उनके अभियान को विभिन्न सामाजिक संगठनो, समूचे चित्तौडगढ़ शहरवासियो का पूरा समर्थन मिला इसकी वजह से आज गंभीरी नदी का स्वरूप निखरने लगा है।
गंभीरी नदी को स्वच्छ करने का अभियान रविवार को भी निरन्तर जारी रहा।
रविवार को नदी साफ सफाई मे चित्तौड़गढ के सिंधीसमाज, ब्राम्हण समाज, जांगीड़ समाज, जैन समाज द्वारा श्रमदान कर विधायक आक्या का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पुर्व चेयरमेन सुशील शर्मा, लक्ष्मणसिंह खोर, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड, तेेजपाल रेगर, शैलेन्द्र झंवर, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, भोलाराम प्रजापत, नवीन पटवारी, पूरणसिंह राणा, रवि विराणी, मोनु सलुजा, राजन माली, रामेश्वर लाल धाकड़, नरेश जाट, चित्तौडगढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान के भरत जागेटिया, नरेन्द्र बल्दवा, कैलाश तोषनीवाल, भागचंद मुंदड़ा, राधेश्याम मण्डोवरा, मनोहर तोषनीवाल, जगदीश राठी, राकेश पोरवाल, जगदीश मण्डोवरा, जगदीश डाड, सुदर्शन रामपुरिया, राजेश पोखरना, मोर्निंग क्लब के गोपाल जाजू, अनिल सुराना, संजय सिसोदिया, राजेश शर्मा, गणेश प्रजापत, राजकुमार सोनी, भागीरथ, जगदीश गेलड़ा, रतनसिंह, बालमुकुन्द जोशी व जितेन्द्र वैष्णव, चंदेरिया मण्डल के बालकिशन भोई, गोपाल गंवारिया, मिठुलाल जायसवाल, हंसराज सुवालका, मुकेश काबरा, सतीश सोमानी, अरमान खान, विक्रम गवारिया, गणेश भोई, मृदुल जोशी, जयदेव नाथ, गणपत सिंह, मुलसिंह, अतुल भटनागर, सुधीर दशोरा, प्रभुसिंह रावत, ललिता वीरवाल, शीमला मीणा, सुखदेव बंजारा, दिनेश बंजारा, गोपाल भोई, नारू खान व राधेश्याम मीणा, घोसुण्डा मण्डल के दुर्गासिंह, रामप्रसाद पुरोहित, कालुसेन, शंभु, सीपी न्याति, मुकेश, भंवरसिंह, मांगीलाल, राधेश्याम, मदन रेगर, सिंधी समाज के राजेश तुलसानी, देवेन्द्र जयसिंघानी, कमल चंचलानी, कपिल मलानी, अजय आहुजा, महेश लोहानी, मनोज मेठानी, दिपेश वंगानी, भावेश नेनवानी, दिलीप वंगानी, घनश्याम वंगानी, श्याम वंगानी, हरिश लोहानी, आशु गुरनानी, मनोहर रंगवानी, ब्राम्हण समाज के कांतीचंद शर्मा, दयाशंकर शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुरेन्द्र गील, दिलीप चोबे, दिनेश गौड़, नारायण जोशी, रेणु मिश्रा, दशरथ मेनारिया, विनीत तिवारी, भरत चाष्टा, चांदनी गौड़, कन्हैयालाल सुखवाल, सुधीर दशोरा, नरेश मेनारिया, पीनु मेनारिया, जांगीढ़ समाज के छगनलाल सुथार, ओम सुथार, कैलाश सुथार, देवीलाल सुथार, नारायणलाल सुथार, रतन सुथार, धर्मराज सुथार, पुरषोत्तम, मयंक जांगीढ़, अंशु, रमेश सुथार, सुखदेव सुथार, मोहर मगरी के रेखा कंवर, दिव्या कंवर, भवानी, चांवला, पुष्पा कंवर, केसर कंवर, लीला लोहार, नीतू पटवा, विष्णु धोबी, बस्सी मण्डल के गजेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यनारायण वैष्णव, नंदलाल रेगर, दिनेश राव, कालु जाट, कैलाश गुर्जर, राजेन्द्रसिंह, लखन कुमावत, घीसु भांबी, राजकीय महाविद्यालय के वैभव चैबीसा, हर्षद दशोरा, आशीष आर्य, कन्हैयालाल सुखवाल, सरोज सुखवाल, अंकीत वैष्णव, राशन डिलर संघ के जिलाध्यक्ष कालुसिंह, संभाग अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, दिलीप बारेगामा, दिलीप बारेगामा, मोहनलाल निम्बाहेडा, घनश्यामसिंह, वरदीचंद, मांगूदास, गोपाल जाट, नारायण शर्मा, रामलाल कुम्हार, घनश्यामसिंह हाड़ा, दिग्वीजयसिंह, डेलवास ग्राम के रतन भील, कालु जाट, सुमेदसिंह राणावत, भेरूलाल जाट, भगवानलाल जटिया, बाबु गुंर्जर, पप्पुदास, कालु गाडरी, महेन्द्र गुर्जर व शंभु तेली सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!