Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्या।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत मकसूदनपुरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की जीएसएस खुलवाने की मांग पर मकसूदनपुरा में एक्सईएन नवीन चन्द भण्डारी को गांव में सरकारी अविवादित भूमि का चिन्हिकरण कर जीएसएस निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है। वहीं मकसूदनपुरा की बैरवा बस्ती में स्कूल, अस्पताल व श्मशानघाट के रास्तों पर अत्याधिक कीचड़ होने से रास्ता अवरूद्ध होने की शिकायत जिला कलक्टर ने बैरवा बस्ती से मुख्य मार्ग तक ग्रेवल रोड़ निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी एईएन राजेश मीना को प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने परिवादी मीना देवी का एनएफएसए पोर्टल प्रारम्भ होते ही खाद्य सुरक्षा सूची में नाम दर्ज करवाकर लाभ प्रदान करने के निर्देश रसद विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए। साथ ही उन्होंने पूनी कल्याण बैरवा को वृद्धावस्था पेंशन का भौतिक सत्यापन कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए है।
ग्रामीणों द्वारा आम रास्तों एवं चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा आपसी सहमति से अतिक्रमण हटाने की अपील की। सहयोग न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सर्वे करवाकर मोरेल नदी में चारागाह भूमि एवं आबादी क्षेत्र में आम रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को 10 दिन में हटवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर बद्रीनारायण विश्नोई को दिए।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण युवाओं को खेल गतिविधियों में बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पटवारी के माध्यम से सरकारी भूमि की उपलब्धता की जांच कर सात दिवस में उपखंड अधिकारी को रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश। उन्होंने रात्रि चौपाल में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा, तहसीलदार मलारना डूंगर सीमा गुणावत, पीएचईडी एईएन सृजन सिंह मीना सहित सभी जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे उपस्थित।

Don`t copy text!