वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 4 फरवरी को पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में, पवन कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम एवं थाना विजयपुर से रघुवीर सिंह हैड कानिस्टेबल मय जाप्ता ने संयुक्त रूप से विजयपुर थाना अन्तर्गत फुसरिया गांव के पास नाकाबंदी शरू की जहा पर बस्सी की तरफ से बजरी से भरे हुए 1 डम्पर आया जिसको रुकवाकर चैक किया गया जिसमें रेत भरी हो कोई वैध रॉयल्टी रशीद वगैरा नही होने से डम्पर को उसके चालक सहित डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मण पिता रोशन शर्मा निवासी दुगार थाना पारसोली होना बताया जिसको मय डंपर के डीटेन कर विजयपुर थाना पर खड़ा कराया। जिनके ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर गुर्जर द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है !
इसी तरह ज़िला विशेष टीम द्वारा एक ट्रैक्टर अवैध सफेद क्वार्टज पत्थर भरा हुआ आया जिसको रुकवाकर चैक किया गया जिसमें सफेद क्वार्टज पत्थर भरा हो कोई वैध रॉयल्टी रशीद वगैरा नही होने से ट्रेक्टर को उसके मय चालक डिटेन कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम गेहरिलाल पिता मोहनलाल कालबेलिया निवासी अलोद थाना डूंगला का होना बताया और सफेद क्वार्टज पत्थर कपासन के पास से अवैध रूप से खनन कर भादसोड़ा की तरफ ले जाना बताया। जिसको मय ट्रेक्टर के डिटेन कर थाना मण्डपीया पर खड़ा करवाया । जिनके ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर गुर्जर द्वारा नियमानुसार कारवाही की जाकर 28600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।