Invalid slider ID or alias.

डीडवाना कुचामन-हज यात्रा से लौटे हाजियों का इस्तकबाल किया।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।हज यात्रा 2024 को गए हज यात्रियों का वापिस आने का सिलसिला शुरू हो गया। नागौर जिले सहित मकराना आने वाले हाजियों का हज कमेटी की ओर से एयरपोर्ट पर माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। हज कमेटी के जिला संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार मकराना शहर व आसपास के इलाको से 63 लोग हज यात्रा पर गए थे। हज यात्रियों की तीसरी फ्लाइट जयपुर पहुंची जिसमें मकराना के 16 हाजी सवार थे। मकराना पहुंचने पर भी हाजियों का इस्तकबाल किया गया। मकराना में हाजी मौलाबक्ष मंसूरी, हाजी मोहसिन मंसूरी, हज्जन खातून, हज्जन परमिना, हाजी अब्दुल रशीद, हज्जन रिहाना, हाजी मोहम्मद वसीम, हाजी आरिफ सहित अन्य हाजियों का परिजनों, रिश्तेदारों ने माला पहनाकर इस्तकबाल किया। आपको बता दें की हज के मुकद्दस सफर से आने वाले पहली फ्लाइट के 433 हाजी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जिसमें सबसे छोटे उम्र का हाजी मोहम्मद साद 1 वर्ष अपने माता-पिता के साथ हज के मुकद्दस सफर से पहुंचा। राजस्थान स्टेट हज कमेटी मेंबर जिला प्रभारी अब्दुल हकीम खान व राजस्थान स्टेट हज कमेटी चैयरमेन अमीन कागज़ी, वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानू खान बुधवाली, सेन्ट्ल हज कमेटी मेंबर हिदायत खान धोलिया, अधिशासी अधिकारी हज कमेटी महमूद खान ने सभी हाजियों का स्वागत कर इस्तकबाल किया।

Don`t copy text!