Invalid slider ID or alias.

राशमी-निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर मे 187 लोगों की हुई जांच व 51 मोतियाबिंद के रोगी ऑपरेशन हेतु चयन।

 

वीरधरा न्यूज़। पहुना@ श्री आज़ाद मंसूरी।

पहुँना। सेवा,समपर्ण ओर संस्कार निर्माण के लक्ष्य से कार्यरत श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा एवं श्री अरिहन्त हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महावीर इंटरनेशनल पहुँना के सहयोग से शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक महावीर भवन पहुना में निःशुल्क नेत्र जांच,परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।
मण्डल के अध्यक्ष पुखराज चौधरी एवं मंत्री नितिन बापना ने बताया कि शिविर मे कुल 187 रोगियों की निःशुल्क जांच कि गई उनमें से 51 मोतियाबिंद के रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाले श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान का उद्देश्य मानव सेवा करना है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के सभी पदाधिकारीगण जयप्रकाश अचलिया, मुकुल सुरिया, कार्यक्रम संयोजक आशीष चौधरी, जितेश चपलोत, अनिल जैन, महावीर रांका, रतनलाल स्वर्णकार सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य व विशेष सहयोग अरिहंत हॉस्पिटल की डॉ ख़ुशबू मीणा एवं उनकी टीम व महावीर इंटरनेशनल पहुँना के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यो का रहा।
इस दौरान 51 रोगीयो की बीपी व शुगर की भी जांच की गई, बताया गया की चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन के रोगीयो के ऑपरेशन श्री अरिहन्त हॉस्पिटल एंव रिचर्स संस्थान भीलवाडा मे निःशुल्क किये जायेंगे।

Don`t copy text!