Invalid slider ID or alias.

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न शिविर का 404 लोगों ने लाभ लिया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का निशुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर 7 जुलाई को गांधीनगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की झोपडीया में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया।नगर उपाध्यक्ष अभिषेक मूंदड़ा व बजरंग दल नगर संयोजक मोहित अरोड़ा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन हजारेश्वर महादेव मंदिर के दिगम्बर श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज द्वारा प्रभु श्रीराम के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने अपने उदबोदन में कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा देशभर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सामाजिक समरसता व सेवा का संदेश देते हुए भीलों की झोपड़िया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पेसिपीक मेडिकल कॉलेज उदयपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा विविध प्रकार की बीमारियों से सम्बधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं जाँच करके आवश्यक दवा के साथ नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों को निःशुल्क नंबर के चश्मे दिये गये। शिविर का 404 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कपड़े के बैग वितरित कर प्लास्टिक की थैली उपयोग नहीं करने का भी आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन मदन त्रिपाठी और मनोज साहू ने किया। आभार जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे योगेश दशोरा, जयेश भटनागर, अमित मीणा, हरकेश भूरिया, अनुज अरोड़ा, महावीर कीर, गोपाल छीपा, हमीर सिंह, दीपक गंगवाल, अभिषेक वैष्णव, पीयूष साहू, दशरथसिंह, कैलाश जाट, दिलीप जोशी, अंकित श्रीवास्तव, रूपेश बुनकर, रोहित आमेरिया, पंकज दोसाया, दीपिका छीपा, सपना कीर, रेनू मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

Don`t copy text!