Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-कलश यात्रा के साथ ही नव दिवसीय 111 कुंडात्मक महायज्ञ का शुभारंभ। 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली।नो दिवसीय एकदशोत्तर शतमुख 111 कुंडात्मक श्री देवनारायण महायज्ञ देवधाम घाटा नेनवाड़ी में यज्ञ का हुआ शुभारंभ। यज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी श्री बालकानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है शनिवार प्रातः 9 बजे से गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा मित्रपुरा तहसील के गांव घाटा नैनवाड़ी में पहाड़ी के ऊपर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण पर शनिवार से नो दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ ग्रामीणों के सहयोग से किया गया । इससे पहले गाजे बाजे के साथ 1100 कलसो का लक्ष्य था परन्तु 1300 कलशो की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर ट्रस्ट महामंत्री रतिराम डोई और सदस्य रामसिंह गुर्जर में बताया कि गांव घाटा नैनवाड़ी में बावड़ी से कलश यात्रा शुरू हुई जो सड़क मार्ग से पहाड़ी पर स्थित स्थित भगवान देवनारायण मंदिर के चारों ओर चलकर कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची । इस बीच क्षेत्र से मोजूद बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद यज्ञाचार्य संजय महाराज द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करा महायज्ञ का श्री गणेश कराया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगो ने प्रसादी ग्रहण की।

Don`t copy text!