Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-कृषि कार्य करते करंट लगने से युवक की मौत समाजसेवा और पत्रकारिता से कई दिलो मे बनाई जगह।

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री आशीष कोदली।

भूपालसागर। भूपालसागर कस्बे के समीप खेत पर अचेत अवस्था मे गिरा हुआ मिला जिसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालसागर लाया गया जहाँ सुरेश चंद्र भील की चिकित्सको ने जाँच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जँहा मृतक के चचेरे भाई भेरूलाल भील ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिस पर थानाधिकारी तुलसीराम आचार्य ने बताया की मृतक के चचेरे भाई भेरूलाल ने रिपोर्ट दी है

जिसमे बताया है की आज सुबह सुरेश चंद्र भील खेत पर कृषि कार्य करने गया था जहाँ मोटर चलाने के लिए स्टार्टर के पास गया जहाँ करंट लगने की घटना घट गई उसका भाई वहां सुबह चाय लेकर गया जहाँ खेत मे सुरेश अचेत होकर पड़ा मिला जिसे देख उसने फोन से अपने परिजनों को सुचना दी व गाड़ी मगवाई और इलाज हेतु भूपालसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाया गया जहाँ सुरेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर पंचनामा बना कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सरल व मिलनसार व्यक्तित्व से सुरेश ने कई दिलो मे अपनी जगह बनाई और समाज हित मे कार्य किये पत्रकारिता क्षेत्र मे आकर भी समाज सुधार के कार्यों से अपनी अलग जगह बनाई, उभरते पत्रकार सुरेश चंद्र के अचानक देवसान से समाज व क्षेत्र को गहरी क्षति पहुंची है सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र मे शोक की लहर छा गईं।

Don`t copy text!