Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया जिला कलेक्टर ने अभियान का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार, 30 जून को प्रारम्भ हुआ।
जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने मानटाउन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अभियान के सफल संचालन और व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जिले के सभी अभिभावकों से 5 साल तक के बच्चों को आवश्यक रूप पोलियों की खुराक पिलाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुकमकेश मीना, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मनीष शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
ब्लॉक व चिकित्सा संस्थानों के स्तर पर भी अभियान का शुभारंभ कर बच्चो को खुराक पिलाई गयी। सीएमएचओ द्वारा सिटी डिस्पेंसरी, शक्ति मार्केट, माध्यमिक विद्यालय आलनपुर में पल्स पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी ब्लॉक व सेक्टर प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।
सीएमएचओ ने बताया कि अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जा रही है। पहले दिन 30 जून को बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गयी है। वहीं आगामी दो दिन वंचित रहने वाले बच्चों को घर घर जाकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के 01 लाख 41 हजार 418 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुकमकेश मीना ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 951 बूथ बनाए गए हैं। वहीं घर-घर भ्रमण के लिए 1092 टीमें बनाई गयी हैं। जिले में ट्रांजिट टीम 58, ट्रांजिट टीम अर्बन 27, मोबाइल टीम 66, सुपरवाइजर 128, वैक्सीनेशन डिपो 26, जोनल अधिकारी 05, सेक्टर अधिकारी 44 बनाये गए हैं। अभियान के सफल संचालन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं पल्स पोलियो सैल स्थापित किये गए हैं।

Don`t copy text!