वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में स्टाफ की स्थिति, किशोर बंदियों की संख्या, स्वास्थ्य जांच, बालकों के साथ दुर्घटना के निवारण के लिये उपयुक्त व्यवस्था, संस्था में पर्याप्त हवा व रोशनी की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, आवासित बालकों की काउंसलिंग हेतु परामर्शदाता, आवासित बालकों का पूरे दिन का शेड्यूल, बालकों का कौशल विकास, भोजन व्यवस्था, निशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। दौराने निरीक्षण कुल 10 बाल अपचारी पाये गये।
सचिव समीक्षा गौतम ने वहां उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरो के संबंध में संचालित नालसा योजना एवं विधिक सहायता के अन्तर्गत ऐसे किशोरों की पहचान कर उनके आदेश न्यायालय में प्रस्तुत कर उन्हें अंतिम रूप से बाल संरक्षण ईकाई एवं ऐसी संस्थाओं में रखा जाना एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने की जानकारी दी एवं बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली द्वारा अपचारी बालकों के कल्याण के लिए बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना का संचालन किया जा रहा है।
दौराने निरीक्षण प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह के काउंसलर गिर्राज प्रसाद शर्मा, केयरटेकर मोनू चौधरी, गार्ड गोविन्द व मनीष चौधरी एवं अन्य कर्मचारीगण रहे।