वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज शर्मा।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा थाने के 1 किलो 940 ग्राम अफिम जब्ती के मामले मे 3 साल से फरार एमपी निवासी पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंडफिया में सांवलिया जी दर्शन के दौरान गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि तीन साल पहले थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा ने नाकाबंदी के दौरान एक स्वीप्ट कार से 1 किलो 940 ग्राम अफिम जब्त कर मौके से हरियाणा निवासी दो आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया था। इसी प्रकरण मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सुठी थाना नाहरगढ निवासी प्रेमनारायण पुत्र फकीर चन्द तेली फरार था। जिसकी तलाश कर गिरफतार करने के लिए पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
आरोपी प्रेमनारायण की गिरफतारी हेतु एएसपी चित्तौडगढ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर द्वारा एक विशेष टीम एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि. विनोद, कानि. रणजीत, देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश व जगदीश की टीम का गठन किया गया। एएसआई सूरज कुमार को सूचना मिली कि प्रेमनारायण सावंरिया जी के दर्शन करने मण्डफिया जा रहा है। जिस पर एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता मण्डफिया पहुचा जहां दर्शन करने के बाद वापिस मंदसौर के लिये लौटते प्रेमनारायण पुत्र फकीर चन्द तेली को डिटेन कर गिरफतार किया गया ।