Invalid slider ID or alias.

पुनावली स्कूल कि घटना से ले सबक तुरंत भदेसर स्कूल कि छत सही करवाये, ग्रामीणों ने कि मांग।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। हाल ही मे पुनावली स्कूल कि छत गिरने से हुए हादसे के बाद भदेसर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर के मुख्य प्रार्थना हाल के बाहर छत से प्लास्तर गिरा हुआ है, जिससे यहाँ कभी भी हादसा हो सकता है, जिसे जल्द ठीक करवाने कि मांग अब तेज हो गईं है।
जानकारी मे सामने आया कि इसे टूटे काफ़ी समय हो गया है, छत के टूटे प्लास्टर की मरम्मत हेतु पूर्व मे आयोजित एसडीएमसी बैठक मे सदस्यो ने भी कई बार मांग रखी थी, जिस पर पंचायत ने ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया था, बावजूद इसके अभी तक हालात जस के तस बने हुए है।
भदेसर कांग्रेस प्रवक्ता व एसडीएमसी सदस्य संजय खटोड सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएमसी की बैठक में अवगत कराने के बाद भी छत की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे डर है कि कई पुनावली स्कूल जैसी घटना यहाँ ना हो जावे, इसलिए यहाँ तुरंत जाँच कमेठी बिठाई जाए तथा बाद मे मरम्मत की जावे।
इससे पूर्व ग्रामीणाे ने छत से गिर रहे प्लास्टर का शिघ्र मरम्मत करने की मांग की, इस कार्य मे हो रही देरी पर ग्रामीण ने रोष प्रकट किया।

Don`t copy text!