वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। ई-ग्राम परियोजना अन्तर्गत ई-ग्राम प्रभारियों का प्रशिक्षण बुधवार को उपखण्ड अधिकारी एवं ई-ग्राम परियोजना प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) सवाई माधोपुर के सभागार में आयोजित हुआ।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया की मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के अन्तर्गत राजकीय सुविधाओं की स्थिति और जनता द्वारा उनके उपयोग को मॉनिटर करने के लिए ई-ग्राम प्रणाली विकसित की गई है, जिसके जरिये किसी भी समय ऑनलाईन सरकारी सेवाओं एवं सुविधाओं की स्थिति को जाना जा सकता है। उन्होंने समस्त ई-ग्राम प्रभारियों को 30 जून 2024 तक (वार्षिक प्रपत्र) ईजी-1 ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामेश्वर महावर ने ई-ग्राम प्रभारियों को ई-ग्राम परियोजना का विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सवाई माधोपुर अजय शंकर बैरवा, वरिष्ठ सहायक रामनिवास कुमावत एवं संगणक मनोज कुमार मीना भी उपस्थित थे।