श्री गंगेश्वर महादेव में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ निकाली गई 31 गांवों की प्रभात फेरीयां।
वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री बन्शीलाल धाकड़।
प्रतापगढ़ बम्बोरी। छोटी सादड़ी उपखंड के बंबोरी व रघुनाथपुरा स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा बंबोरी व रघुनाथपुरा द्वारा किया जा रहा है।
कथा प्रवक्ता पूज्या देवी प्रेमा सखी अयोध्या के मुखारविंद से भागवत कथा का समय प्रातः 11:30 से 3:30 बजे तक। कथा महोत्सव के प्रथम दिन कलश यात्रा व प्रभात फेरियों के साथ, बंबोरी बस स्टैंड स्थित श्री हनुमान जी मंदिर से 31गावों कि प्रभात फेरीयों के साथ सदर बाजार से होते हुए राम जानकी मंदिर, लक्ष्मीनारायन मंदिर, चारभुजा मंदिर होते हुए रघुनाथपुरा होते हुए श्री गंगेश्वर महादेव पहुंची ।जहां से श्री गंगेश्वर महादेव कि पुजा-अर्चना के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें जगह स्थानीय लोगों ने फल और प्रसाद बाँटे व प्रभात फेरी में आये श्रद्धालुओं का स्वागत किया श्रदालु भक्त नाचते व भजन गाते भक्ति में आनन्दविभोर कथा स्थल तक पहुँचे।