Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने सचल लोक अदालत वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में संचालित विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वेन को सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना ने हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से रवाना किया।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर ने मौके पर उपस्थित अधिवक्तागण, आमजन को बताया कि मोबाईल वैन का संचालन जिला मुख्यालय के गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी तक आगामी तीन दिवसों के लिये किया जायेगा। प्रथम दिवस पर सोमवार को जिला न्यायालय परिसर से खेड़ली कलां, आटूण, घुड़ासी, रामड़ी, कावड़, जौला, रामगढ ढाणी, आदलवाड़ा कलां, भगवतगढ़ तथा 25 जून को जिला न्यायालय परिसर से खैरदा, जीनापुर, बोरिफ, कुश्तला, रवांजना चौड़, पांचोलास, रवांजना डूंगर व 26 जून को जिला न्यायालय परिसर से शेरपुर, खिलचीपुर, रांवल, कुण्डेरा, श्यामपुरा, भूरी पहाड़ी के रूट पर मोबाईल वैन का संचालन किया जाकर विधिक सेवा योजनाओं व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जायेगा। मोबाईल वैन द्वारा नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणीकारी योजनाओं, अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन, पोश एक्ट, बालविवाह रोकथाम एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 में आपसी राजीनामें के माध्यम से अपने प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करवाने के संबंध में पोस्टर व पम्पलेट्स का वितरण कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस अवसर पर न्यायाधीश पोक्सो एक्ट मीनाक्षी जैन, न्यायाधीश मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण पंकज नरूका, न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय सुन्दर लाल बंशीवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीक्षा गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन कुमार गोयल, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 किरण प्रजापत, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्रीदास सिंह राजावत, सचिव अभिभाषक संघ जयराज सिंह राजावत सहित न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण व अन्य आमजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!