Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा में धूमधाम से हो रही भागवत कथा में बड़ी संख्या में उमड़ रहे भक्त, बुधवार को होगा समापन।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।


शंभूपुरा में स्थित सामरी शनिमाराज मंदिर प्रांगण में हो रही संगीतमय भागवत कथा में बड़ी संख्या में आसपास के गांवो के भक्त उमड़ रहे है, जिससे परिसर सहित क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।
कमलेश शर्मा ने द्वार बताया गया कि संगीतमय साफ्ताहिक कथा का वाचन बाल पंडित अर्जुन शर्मा नई आबादी शंभूपुरा द्वारा किया जा रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में आसपास के भक्त महिला पुरुष पहुच रहे और भक्ति आया आंनद ले रहे है। कथा का आरंभ 28 जनवरी को हुआ था उसके बाद अब तक कलशयात्रा, शिव पार्वती विवाह, नरसिंह अवतार, राम व कृष्ण अवतार, कृष्ण बाल लीला ओर गोवर्धन पूजा हुई तथा मंगलवार को रुकमणी विवाह हुआ और 3 फरवरी बुधवार को फागोत्सव के साथ भागवत समापन होगा।
बता दे कि कथा के शुभारंभ से ही क्षेत्र में भक्ति सा माहौल है पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
भागवत समापन पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।

Don`t copy text!