वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। इस वर्ष प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता प्रभावी होने तथा समस्त पुलिस बल के चुनाव कार्यों में व्यस्त होने की वजह से 16 अप्रेल के स्थान पर 75 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 12 जून, बुधवार को जिला स्तर पर हर वर्ष की भांति धूमधाम से आयोजित करने के उपलक्ष में 10 से 12 जून तक जिला पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित किये गये।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में जिला पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 10 जून को कार्यालय पुलिस अधीक्षक, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों, समस्त उप अधीक्षक पुलिस कार्यालयों, समस्त पुलिस थानों व चौकियों एवं पुलिस लाईन परिसर में स्वच्छता एवं सौंर्दय हेतु साफ-सफाई का कार्य किया गया।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में कार्यालय पुलिस अधीक्षक परिसर पर लाईट डेकोरेशन का कार्य करवाया गया एवं 11 जून को पुलिस लाईन परिसर में पुलिस कार्मिकों के परिजनों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतिया दी गई। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों एवं खेल, पढाई, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं नीट आदि में चयन होने वाले पुलिस कार्मिकों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को भी पुरूस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में 12 जून को प्रातः 6ः30 बजे पुलिस लाईन ग्राउण्ड में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया जाकर ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सवाई माधोपुर द्वारा परेड सलामी ली गई एवं पुलिस क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवा करने वाले पुलिस जवानों को उतम सेवा चिन्ह एवं अति उतम सेवा चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उसके पश्चात जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं उप वन संरक्षक रणथम्भौर की उपस्थिति में पुलिस लाईन परिसर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।