वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। बस्सी कस्बे से गत 23 मई को चोरी किया गया महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रोली के मामले का खुलासा करते हुए बस्सी थाना पुलिस ने चार आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी किये गये महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रोली को बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बस्सी कस्बे से 23 मई को रतन लाल पिता श्याम लाल खटीक के घर के सामने से उसका महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रोली को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने का प्रकरण बस्सी थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच हैडकानि. कालु सिह के जिम्मे की गई। वाहन चोरी के प्रकरण में अपराधियों की तलाश व वाहनों की बरामदगी के लिए एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के सुपरवीजन एवं थानाधिकारी बस्सी जयेश पाटीदार के नेतृत्व मे थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज देखे एवं मुखबीर मामूर कर सीसीटीवी फुटेज में आये संदिग्ध की पहचान की गई एवं संदिग्ध के मोबाईल नंबर प्राप्त कर कॉल डिटेल एवं टावर लोकेशन का विश्लेषण किया। प्रकरण के महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रोली चोरी करने वाले संदिग्ध आरोपी शिवराज नाथ पिता लादु नाथ निवासी होडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा, नारायण लाल पिता राम लाल जाट निवासी गुरजनिया थाना राशमी जिला चितौडगढ व नरेश कुमार पिता नन्द लाल नाथ निवासी निमोदा थाना पारसोली जिला चितौडगढ तथा साहिम खान पिता जेदु खान जाति मेव मुस्लमान निवासी नांगला जंगली थाना बरसाना जिला मथुरा उतर प्रदेश को नामजद कर तलाश करते हुये आदतन अपराधीयो को गिरफ्तार कर चोरी का महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रोली को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपीयो ने बताया कि मौज शोक करने के लिये चोरी किया गया।