वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चितौडगढ। बिजयपुर थाना पुलिस ने रावत का तालाब के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप से 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त किया गया है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब दो करोड रुपए है ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला चितौडगढ के निर्देशन एवं शिव प्रकाश पुलिस उप अधीक्षक वृत ग्रामीण चितौडगढ के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में दिनांक 07.06.2024 को थानाधिकारी पन्नालाल थाना बिजयपुर व जाप्ता एचसी जयसिंह न. 109, एचसी शंकरसिंह न. 1121, कानि जोगेन्द्र न. 255, कानि हरप्रीत सिंह न. 1570, कानि सतीश न. 645 मय जीप सरकारी चालक कानि राजेन्द्र सिंह न. 36 के लोकल स्पेशल एक्ट एंव अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु नाकाबंदी एवं गस्त के दौरान रावत का तालाब से तेली का तालाब जाने वाले रास्ते पर वन विभाग की बाउण्ड्री के गेट के सामने करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल में पहाडी की ढलान पर एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पिकअप में काले रंग के प्लास्टिक के 61 कट्टों में भरा हुआ कुल 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर कार्यवाही की गई जिस पर थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।मौके से फरार आरोपी व अवैध डोडाचूरा परिवहन के खरीद-फरोख्त में सम्मिलित तस्करो की तलाश जारी है।