वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।भार्गव मोहल्ला स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर पर 6 जून को सेवर 9 बजे से 11 तक हवन पूजन का कार्यक्रम तथा 11 बजे से 2 बजे तक प्रसादी का आयोजन होगा एवं सायं पांच बजे से शनि महाराज की शोभा यात्रा शहर में निकाली जाएगी।
शनि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नागरचंद भार्गव ने बताया कि शनि महाराज की शोभायात्रा भार्गव मोहल्ला में स्थित प्राचीन शनी मंदिर से रवाना होकर ब्रह्मपुरी, रामपोल, बाठड़ियों का चौक, बंसीवाला का मंदिर, होते हुए लोहियों का चौक, नया दरवाजा, पुराना अस्पताल, कलेक्ट्रेट चौराहा, नखास गेट, खटीक मोहल्ला, होते हुए वापस भार्गव मोहल्ला में स्थित शनि मंदिर पहुंचेगी। तथा 6 जून को रात्रि में भार्गव समाज द्वारा आयोजित विशाल भक्ति संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में होगा जिसमें भंवर एंड पार्टी बीकानेर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पूर्व मंदिर परिसर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी संपन्न हुआ।
इसी तरह शनि देव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में जड़ा तालाब स्थित श्री शनि देव मंदिर व नवग्रह मंदिर में इसका आयोजन होगा।
मंदिर के पुजारी सुखदेव भार्गव व दौलत भाटी ने बताया कि यह कार्यक्रम महामंडलेश्वर आचार्य बजरंगदास महाराज के पावन सान्निध्य में होगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र अजमेरा व अनेक भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां की जाएगी। इससे पूर्व 6 जून को सवेरे शनि देव व नवग्रह मंदिर में नवग्रह पूजन के साथ मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। यह नवग्रह पूजन सवेरे 6:15 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात हवन प्रारंभ होगा जिसकी पूर्णाहुति के पश्चात कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सायं 5 बजे से प्रसादी प्रारंभ होगी तथा 9:15 बजे प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।