Invalid slider ID or alias.

गंगरार-मेरुठा धोबी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। अखिल मेवाड़ मारवाड़ मेरुठा धोबी समाज संस्थान मातृकुंडिया में 1 जून 2024 को मंदिर पाटो उत्सव पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान मेरुठा धोबी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनय मेरुठा का मेवाड़ मारवाड़ अध्यक्ष कैलाश चंद्र निंदरवाल द्वारा उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
ध्वजा आरोहण समाज के भामाशाह मांगी लाल कांकरवाल, मोही द्वारा किया गया।
31 मई को तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सांगानेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए जवाब में भीलवाड़ा ग्रामीण 77 रन ही बना सकी। विजेता सांगानेर टीम को 11000 ओर उपविजेता भीलवाड़ा ग्रामीण को 5100 का नकद पुरुष्कार संस्थान द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज दिनेश बासनवाल, बेस्ट बैट्समैन मुकेश बासनवाल सबलपुरा, बेस्ट बोलर कनीश सांगानेर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान अध्यक्ष कैलाश चंद्र द्वारा किया गया।
संस्थान द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 6 से कॉलेज तक जिन विद्यार्थियों के 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है उनका सम्मान किया गया। समारोह में पधारे समाजजनों का और क्रिकेट प्रतियोगिता में सहयोग करने वालो का धन्यवाद अध्यक्ष द्वारा किया गया।
समारोह में संरक्षक जमनालाल, गोदूलाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण बासनवाल, सचिव बंटी बिलवाल, सह सचिव मदन लाल बोहरा, खेलकूद प्रभारी दिनेश, राजाराम, मीडिया प्रभारी भगवान लाल, चंद्रप्रकाश,संगठन मंत्री सत्यनारायण सियाट, प्रचार मंत्री चंपालाल,शिव लाल मरमट, युवा सचिव शांतिलाल निंद्रवाल,पूर्व अध्यक्ष कालूलाल, बद्री लाल, रामलाल भारड़िया, घिसू लाल, लक्ष्मण कोटवाल, भगवान बनवाल,केदार जाटल, दुर्गालाल जाटल, शांतिलाल भोजलिया, दिलीप चुंडावत, सुरेश मरमट,विनोद, अंश, मयंक जगदीश एवम मातृ शक्ति देउबाई, लालीबाई, हेमलता, चंदाबाई, पूनम, योगिता सहित सैंकड़ों समाजजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!