पंसस प्रतिनिधि का आरोप शंभूपुरा आदित्य सीमेंट के अधिकारी व फेक्ट्री के दलाल मिलकर क्षेत्र की आम जनता के साथ कर रहे है अन्याय।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
हाल ही में कोंग्रेस से चुनाव जीतने के बाद पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपना आंदोलन तेज कर दिया है।
प्रतिनिधि अविनाश जाट ने कहा कि जिला कलेक्टर को आदित्य सीमेंट से क्षेत्र की जनता को हो रहा समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और 10 दिन का समय दिया कि वो इस बारे में बातचीत करे जिसके लिए हम सब तैयार है लेकिन आदित्य सीमेंट के अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है तो समय आ गया है जनता की इस हक की लड़ाई को तेज करने का।
जाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि शंभूपुरा आदित्य सीमेंट के अधिकारी व फेक्ट्री के दलाल मिलकर क्षेत्र की आम जनता के साथ अन्याय कर रहे है, उन्होंने यह भी कहा कि पहले जीते जनप्रतिनिधि जनता के होने के बजाय फेक्ट्री के होकर बैठ गए और जनता को जो उनसे उम्मीदें थी वो धरी रह गई, उन्होंने कहा कि हम उनमें से नही है जनता ने जो मेहनत कर, अमुल्य समय हमारी जीत के लिए दिया उसका कर्ज हम उतारने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता हमारे साथ है और आदित्य सीमेंट अभी भी कुम्भकर्णीय नींद से नही जागेगी तो आंदोलन कि तैयारी है फेक्ट्री गेट के बाहर करीब आधा दर्जन से अधिक गांवो के लोगो के साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार फेक्ट्री प्रसासन होगा, यह लड़ाई क्षेत्र की जनता की मान सम्मान और हक की लड़ाई है जो न्याय मिलने तक जारी रहेगी।