Invalid slider ID or alias.

अजमेर-चिलचिलाती धूप व आग बरसाती गर्मी मे अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान। विभागीय कार्मिको से बात करने पर की जा रही है अभद्रता।

वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।

 

अजमेर।राजस्थान मे इस भीषण गर्मी मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा बिजली कटौती को लेकर विशेष फरमान जारी किये जाने के बाउजूद लगातार बिजली कटौती का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अजमेर शहर मे भी उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शुक्रवार को लोहागल क्षेत्र मे सारी रात बिजली गुल रही। यही नहीं उसके अलावा भी लगातार अघोषित बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है।बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। वही छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदारों में बिजली निगम के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है। इधर विभागीय सूत्रों से बात करने पर संतुष्ट पूर्ण जबाब देने की बजाय अभद्रता की जा रही है।

Don`t copy text!