Invalid slider ID or alias.

नागौर-“शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत नमूने लिए।

 

वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री प्रदीप डागा।

नागौर।आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा तथा जिला कलेक्टर नागौर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉ. राकेश कुमावत के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत सोमवार दिनांक 22 मई 2024 को नागौर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा घी, बांधानी हींग, सरसों तेल का नमूना एफ एस एस एक्ट 2006 के तहत जांच हेतु लिया गया। उल्लेखनीय है कि कृषि मंडी प्रांगण में घी डेरी बेस्ट का नमूना लिया जाने के बाद शेष 10 टीन प्रत्येक वजन 15 किलोग्राम को मौके पर सीज भी किया गया।

Don`t copy text!