वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए 1.150 ग्राम एमडीएमए जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पर्वत सिंह, वृताधिकारी बड़ीसादड़ी डाॅ कृष्णा सामरिया के निर्देशन में थानाधिकारी राम सिंह उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल करनल सिंह, संजय व जगदीश ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लाइन नेशनल हाईवे पर थाने के सामने पुलिया के नीचे नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकवा कर तलाशी ली तो उसके पास 1.150 ग्राम एमडीएमए मिली। पुलिस ने एमडीएमए व मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी डूंगला थाने के अरनेड निवासी देवनारायण उर्फ काना पुत्र खेमराज जणवा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना मंगलवाड पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।