Invalid slider ID or alias.

सेठवाना के मोहनदास वैरागी होंगे हिंदी फिल्म बाप बेटी में मुख्य खलनायक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।राजपुरोहित प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म बाप बेटी में मुख्य खलनायक के रूप में जिला चित्तौड़गढ़ के सेठवाना गाँव के मोहनदास वैरागी का आज चयन किया गया है।
निर्देशक व मुख्य अभिनेता गजेन्द्र सिंह मण्डली नें पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लड़कियाँ घर से भाग जाती है और माँ बाप भाई बहन को जीते जी मार देती है उन लड़कियों की अकल ठिकाने पर लाने के लिए ही इस हिंदी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसमे आज ऑडिशन लेकर जिला चितौड़गढ़ के सेठवाना गाँव के होनहार कलाकार मोहनदास वैरागी का मुख्य खलनायक की भूमिका के लिए चयन किया गया। इस फ़िल्म में काम करने के लिए पूरे राजस्थान से होनहार कलाकार पाली आकर ऑडिशन दे रहे है जिसके तहत सभी किरदारों के चयन किया जाता है अभी भी इंस्पेक्टर व तीसरी हीरोइन का चयन बाकी है जिसे ऑडिशन देने की आखरी तारीख 27 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद शूटिंग के कार्य मे तेजी लाई जाएगी और पूरी यूनिट मिलकर निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली के सफल निर्देशन में एक महान फ़िल्म का निर्माण करेगी ताकि हमारी नादान बेटियाँ घर से भागने की गलती नही करे फ़िल्म की पूरी शूटिंग पाली व पाली के आस पास के इलाकों में की जाएगी। फ़िल्म के लेखक, गीतकार, कलाकार व वेशभूषा चयनकर्ता तथा गायक गजेन्द्र सिंह मण्डली है। फ़िल्म के केमरामेन प्रबल सिंह मण्डली है फ़िल्म के संगीतकार गजेन्द्र सिंह मण्डली व राजकुमार वैष्णव है फ़िल्म में बाप की मुख्य भूमिका गजेन्द्र सिंह मण्डली निभा रहे है बेटी की भूमिका में निमिषा बारोट,दामाद की भूमिका में मनन सिंह मण्डली, माँ की भूमिका में ऋतुराज राठौड़, समधी की भूमिका में भागीरथ साहू बेटे की भूमिका में मुकेश नायक, अन्य कलाकारों की भूमिका में गूँजन बारोट, प्रत्यंक राजपुरोहित, लाभांश राजपुरोहित, नरेश शर्मा, सम्पतराज सैन, विशाल सैनी, प्रेम सुंडिया,भँवर परिहार आदि दर्जनो कलाकार नजर आएंगे। इस फ़िल्म को सिनेमाघर के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म,यू ट्यूब पर और स्कूलों में भी बच्चियों को दिखाया जाएगा ताकि हमारी बेटियाँ कोई गलत कदम उठाने से पहले हजार बार सोचे और इस पारिवारिक फ़िल्म को इतना साफ सुथरा फ़िल्म बनाया जाएगा कि दादा और पोती साथ मे बैठकर इस फ़िल्म को देख सके अभी भी ऑडिशन हो रहे है जिसके तहत तीसरी हीरोइन और इंस्पेक्टर की भूमिका के लिए चयन किया जाएगा।

Don`t copy text!