Invalid slider ID or alias.

मानव जल सेवा संस्थान पिछले 10 सालो से रेलवे स्टेशन पर दे रहा जल सेवा, अब रोडवेज बस स्टेण्ड पर जल मंदिर का शुभारम्भ।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।ग्रीष्म ऋतु में जहां जल ही जीवन है, ऐसी भीषण गर्मी व तपती धूप में ठंडा जल मिल जाए तो कहना ही क्या। ऐसी ठंडे जल वितरण की सेवाएं रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ पर विगत 10 वर्षों से मानव जल सेवा संस्थान देता हुआ आ रहा है।
संस्थान के उपाध्यक्ष कमल खटोड ने बताया कि अशोक छीपा, राजेश गोठवाल, ओमप्रकाश असावा, ओमप्रकाश पलोड, भगवतीलाल सोनी, चंपालाल चौबीसा, ओमप्रकाश, सुरेश सालवी, महेश बसेर, महेश अग्रवाल तथा महिला सदस्य अनीता खटोड़, बीना छिपा, मंजू सोनी, निर्मला लड्ढा, रुक्मणी असावा, निर्मला जोशी आदि रेलवे स्टेशन के सभी 5 प्लेटफार्मों पर अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैंI जिसमें लगभग 700 केन रोज का उपभोग हो रहा हैं।
संस्था के अध्यक्ष सुरेश कल ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सफलता पूर्वक सेवा से प्रोत्साहित होकर मानव जल सेवा संस्था द्वारा दिनांक 18 मई से राजस्थान रोडवेज पर शिवालिक विहार विकास समिति के वरिष्ठ संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड, उपाध्यक्ष अजय बनवार, राजस्थान रोडवेज डिपो मुख्यप्रबंधक राकेश सारस्वत, जयप्रकाश भटनागर, जगदीश प्रसाद आगाल के सानिध्य में जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के समय गोपाल लढ़ा कमलाशंकर मौड़ शंभूलाल गुप्ता कैलाश कौशल, राधेश्याम मूंदड़ा, प्रेमनारायण, अन्नपूर्णा गरिमा शर्मा, तनिषा शर्मा, चिराग चौबीसा, गौरव, परिक्षित परिहार, सुरेन्द्र सिंह तंवर, श्याम पुरी, अभिषेक सोनी, हर्षिल, सुमित संतोष, विद्युत गीता आगाल, पंकज आगाल, मंजू बसेर, वंदना, हर्षिल कुमावत, निशान्त उपस्थित रहे।

Don`t copy text!