मॉडल प्रदर्शनी में तलाऊ के छात्र नरेंद्र का राज्य स्तर पर चयन, अध्यापकों को सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।
डूंगला। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलाउ के बालक नरेंद्र गायरी का राज्य स्तर पर मॉडल प्रदर्शनी में चयन हुआ है।
जानकारी में विद्यालय के अध्यापक राजेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेले आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर चित्तौड़गढ़ में 15 से 16 मई को आयोजित हुई। जिसमें जिले भर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए अपनी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी के अंतर्गत डूंगला ब्लॉक के तलाऊ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चार बालक-बालिकाओं ने अपने विज्ञान मोडल प्रस्तुत किए। इन चार बालकों में से प्रथम स्थान नरेन्द्र गायरी पिता भेरूलाल गायरी निवासी तलाऊ ने प्राप्त किया। वही उक्त बालक का ” ग्रीन बोर्ड वाइट बोर्ड” नामक विज्ञान मोडल का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ है।
राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय के संस्था प्रधान मुकेश बैरवा के साथ स्टॉफ ने नरेन्द्र को बधाई दी। वही इस मौके पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर दिखाई दी। जिसने भी बालक को देखा बधाई देता हुआ नजर आया। और बधाई भी क्यों नहीं दे बालक ने गांव के नाम के साथ उपखंड का नाम राज्य स्तर पर सुशोभित किया है। उक्त बालक को उपखंड स्तर पर सम्मानित करने की ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को पेशकश की।