वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
चित्तौड़गढ़। शुक्रवार 17 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आत्म निर्भर सेवा संस्थान के सानिध्य मे पक्षियों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए परिंदे लगाए गए। आत्म निर्भर सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार रेगर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य दिलखुश खटिक ने बताया की गर्मी का प्रभाव बहुत अधिक हो रहा है जिससे की आम आदमी तो परेशांन है ही लेकिन बेजुबान पक्षी भी बहुत अधिक परेशांन है भीषण गर्मी को देखते हुए अंबेडकर छात्रावास मे 11 परिंदे लगाए गए।
इस अवसर पर हरीश बारेठ, सुनील सालवी, अर्पित, कन्हैया लाल मीना, रोहित जोशी, नारू मीना, विनोद मीना उपस्थित रहे साथ ही बाल विवाह रोकथाम की जानकारी दिलखुश खटिक द्वारा दी गयी।