वीरधरा न्यूज़। वाराणसी@ एजेंसी।
वाराणसी। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया दाखिल, पीएम मोदी के शपथ पत्र के अनुसार, ‘उनके पास नहीं है अपना कोई घर ना ही कोई गाड़ी, उनके पास 4 गोल्ड रिंग है, जिसकी कीमत है 2 लाख के आसपास’, प्रधानमंत्री की आय में बीते 5 साल में 50 लाख रुपए से ज्यादा की हुई है बढ़ोतरी, पीएम मोदी ने 2014 में 1.66 करोड़ रुपए और 2019 के लोकसभा चुनाव में 2.51 करोड़ रुपए की संपत्ति की थी घोषित, उस दौरान पीएम मोदी के पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का था प्लॉट, उन्होंने प्लॉट गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दे दिया दान, पीएम मोदी ने एफिडेविट में दी जानकारी, उनके पास 31 मार्च 2019 तक था 38,750 रुपए कैश, अभी उनके हाथ में है 52,920 रुपए कैश, अभी पीएम मोदी 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए की चल संपत्ति के मालिक, बीते 5 साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपए का इनकम टैक्स रिटर्न किया दाखिल, प्रधानमंत्री मोदी ने न कोई लोन ले रखा है और न उन पर किसी का बकाया, उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।