वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रविवार को नाकाबंदी के दौरान कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 89.400 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर स्विफ्ट डिज़ायर कार ज़ब्त की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में उदयलाल एसआई मय जाप्ता द्वारा रविवार रात्रि को फलवा धनोरा रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान धनोरा की तरफ से स्विफ्ट डिज़ायर कार आती नज़र आई। स्विफ्ट डिज़ायर कार चालक पुलिस ज़ाब्ता को देखकर नाकाबंदी से पहले गाड़ी छोड़कर भाग गया। जो रात्रि का समय होने से दिखाई नहीं दिया। कार में कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने से कार को चैक किया तो चालक व खलासी सीट के पीछे और डिग्गी में अंदर काले कट्टे नज़र आये। कट्टों को कार से निकाल कर चेक किया तो डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन करने पर 89.400 किलोग्राम हुआ। उक्त अवैध डोडा चूरा व स्विफ्ट डिज़ायर कार को ज़ब्त किया गया।मौक़े से फरार कार चालक की तलाश व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।