वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौड़गढ़ शाखा द्वारा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सानिध्य में महत्वपूर्ण बैठक संगम मार्ग स्थित दीपक गार्डन में आयोजित की गई, जिसमें चित्तौड़गढ़ शाखा एवं सांवरिया शाखा ने संयुक्त रूप से अपने अपने कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रकल्प प्रमुख सदस्यों के साथ उपस्थित होकर सहभागिता निभाई।
चित्तौड़गढ़ शाखा सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अतिथियों की उपस्थिति में प्रथम बैठक आयोजित करके सत्र 2024 से 2026 का शुभारंभ करना एवं कार्यकारिणी का परिचय करवाना, बैठक की मुख्य अतिथि सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अंचल प्रमुख बीना खेरवाल, प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया एवं प्रदेश सचिव संगीता काबरा थी, बैठक का शुभारंभ सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणपति वंदना से किया गया।
बैठक का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष उषा रांधड़ द्वारा करते हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया गया, अध्यक्ष ममता आगाल ने स्वागत उद्बोधन देने के पश्चात अतिथि देवो भव वाली स्वागत परंपरा निभाते हुए रोली तिलक एवं उपरना ओढ़ाकर विभिन्न पदाधिकारियों के साथ मिलकर अतिथियों का सम्मान किया एवं कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय करवाया। सचिव सरोज नाहर ने इस सत्र में किये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष शशिकला गुप्ता ने सदस्यों की संख्या बताई।
इस बैठक में उपाध्यक्ष साधना सारस्वत, पर्यावरण प्रमुख अनीता बाबेल, महिला सशक्तिकरण प्रमुख अभिलाषा माहेश्वरी, रक्तदान देहदान प्रमुख अर्चना मोदानी, संबंध समन्वय प्रमुख ललिता मालू, समिति सशक्तिकरण प्रमुख विमला गट्टानी, साहित्य प्रमुख अनीता बाबेल, जनसंपर्क प्रमुख रतन काबरा, जनसंपर्क सह प्रमुख सुरभि व्यास प्रकल्पों के प्रमुख सदस्यो ने उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मेलन के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की मह गई। राष्ट्रीय अंचल प्रमुख बीना खेरवाल, प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया एवं प्रदेश सचिव संगीता काबरा ने भविष्य में सराहनीय कार्य करने का सुझाव दिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक समाप्ति पर सचिव द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों, पदाधिकारियों एवं प्रकल्प प्रमुखों का आभार व्यक्त किया।