वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक के तीन कटटो में कुल 69 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर अफीम डोडाचुरा परिवहन कर रहे एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गंगरार थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए दो दिनों में एनडीपीएस एक्ट की तीन कार्यवाहीयां की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह जैतावत के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रविन्द्रप्रताप सिंह के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ कार्यवाही के तहत शुक्रवार दोपहर को थानाधिकारी गंगरार मोती राम पुलिस जाप्ता के साथ गश्त करते हुए बस स्टेशन गंगरार पहुचे। जहां दो व्यक्ति व एक महिला तीनो अपने हाथो में प्लास्टिक के अलग अलग कटटे लेकर बस में चढने के लिए इंतजार कर रहे थे। तीनों की गतिविधियां सदिग्ध लगने पर उन्हें यथास्थिती खडा रखा जाकर तीनो के कब्जेशुदा प्लास्टिक के कटटो की तलाशी ली तो तीनो प्लास्टिक के कटटो में कुल 59 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। उक्त अफीम डोडा चुरा को जप्त कर मोके से तीनों आरोपियों पंजाब के पती बुढा दाखा थाना दाखा जिला लुधियाना निवासी 37 वर्षीय रणजीतसिंह पुत्र सिगरा सिंह मजबी सिख, मुलापुर अडडा दाखा थाना दाखा जिला लुधियाना निवासी 57 वर्षीय लता पत्नी डेनीयल रविदासीया सीख एवं बिजयपुर थाने के गोपालपुरा निवासी 20 वर्षीय भेरूलाल पुत्र प्रताप भील को गिरफ्तार किया गया है।