Invalid slider ID or alias.

शनिमहाराज का तीन दिवसीय मेला 7 से।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन।उपखंड क्षेत्र कपासन के आली गांव स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शनिमहाराज के बैशाखी अमावस्या के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आगाज सात मई को होगा। शनिमहाराज मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी आली के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि मेले का शुभारंभ सात मई को विशेष पूजा अर्चना के साथ मंदिर पर नवीन ध्वज चढ़ा कर, हवन-यज्ञ के साथ होगा। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सचिव कालुसिंह चौहान ने बताया कि सात मई को यश म्यूजिकल ग्रुप कपासन के बैनर तले भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक भेरुलाल बारेगामा, प्रेमशंकर जाट, मंगलसिंह रावत, धनराज मीणा, काॅमेडी कलाकार रमेश कुमावत, नृत्यांगना नीलू रंगीली, शालू नागौरी, सुमन, राधिका, पायल चौहान प्रस्तुतियां देंगे। आठ मई को सम्रद्धि फिल्म एवं टेलीविजन चित्तौड़गढ़ के बैनर तले आरकेस्ट्रा का कार्यक्रम होगा जिसमें हंसा, राखी रंगीली, डिंपल भट्ट, सविता चौहान, मोंटी मीर चंदानी, ऐश्वर्या राव, मनीष अनामिका, दीपक अंश एवं डांस ग्रुप भोपाल की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। नौ मई को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, मनोज गुर्जर, पंडित सुनील व्यास, योगेन्द्र शर्मा, कमलेश कुमार, शंकर सुखवाल, भावना लौहार काव्य रचनाएं पेश करेंगे।

Don`t copy text!