वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर ब्लॉक स्वीप टीम के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने बिनोता कस्बे के भामादोह मौहल्ले में भैय्या दास वैष्णव के परिवार में पुत्री रानी की शादी के मांगलिक अवसर पर हल्दी रस्म के दौरान महिलाओं को अपने वोट के प्रति जागरुक कर 26 अप्रैल को प्रातः 7बजे से सायं 6बजे के मध्य अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित कर मतदाता जागरूकता की समस्त महिलाओं व पुरुषों को शपथ दिलाई।
महिलाओं में रानी बैरागी, एएनएम नूतन बैरागी,मीना लोहार, टमा वैष्णव, कृष्णा, सीता वैष्णव,बिंदु,नीलु गुर्जर, प्रीति,अनिता,मोनू टेलर,दाखा लखारा,श्यामुडी़,भारती,रानु,मुन्नी, हेमा टेलर, गायत्री, चांदनी, बिंदु,कृष्णा,रानु तथा पुरुष वर्ग में भैय्यालाल, रमेश, दीपक,अभिनव कन्हैयादास,विजयदीप,पवन, राजेंद्र, ब्रिजेन्द्र सोनू,राजू सहित ने मतदान का संकल्प लिया। वोट देने जाएं तब पहचान का फोटोयुक्त दस्तावेज अवश्य लें जावें। ईवीएम मशीन की प्रक्रिया वीएचए, सी विजिल एप्प टोल फ्री नंबर 1950 सहित आदर्श आचार संहिता के बारे में भी बताया। महिलाओं ने मतदान की मेहंदी भी लगाकर तिथि, समय से जागरुक किया।