Invalid slider ID or alias.

पालका स्कूल में एसडीएमसी, एसएमसी सदस्य प्रशिक्षण समापन पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालका में आयोजित दो दिवसीय एसएमसी एसडीएमसी सदस्य प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बंशी लाल मीणा व केआरपी संजय पंचोरी व राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के प्रांतीय महामंत्री उदयपुर संभाग राजकुमार तोलंबिया के सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर अशोक, नीम, कंडेर चमेली के अनेक पौधे लगाए गए।
प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी प्रधानाचार्य मीणा ने बताया कि विद्यालय में दो बगीचे में व खेल परिसर के चारों ओर बाउंड्री से क्यारिया बनाकर लगभग 900 पौधे लगवाए गए हैं। इन पौधों में आम नीम कंडेय जामुन रब्बर बोतल पाम आदि से संबंधित विभिन्न किस्मों के सैकड़ों पौधे लगाए गए। इन पौधों की देखभाल व सुरक्षा छात्र अभिभावक व स्कूल स्टाफ के द्वारा की जाती हैं । स्कूल स्टाफ के साथी अवकाश के समय भी आकर पौधों को पानी पिलाते व देखभाल करते हैं।
कार्यक्रम में व्याख्याता नवीन दशोरा ,अमर सिंह मीणा, लक्ष्मी लाल जीनगर, रमेश चंद्र टेलर, अब्दुल करीम कुरेशी , पीटीआई मुजफ्फर हुसैन कुरैशी,शुभम तंवर व वृक्ष मित्र राहुल कुमार धाकड़ आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!