Invalid slider ID or alias.

भोपाल के “निर्माण-टेक स्किल एक्सपो 2024“ में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। भोपाल स्थित सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीती शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के “निर्माण-टेक स्किल एक्सपो 2024“ के 12 वे संस्करण का आयोजन किया गया था। इस एक्सपो में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता है। टीम में मेवाड़ यूनिवर्सिटी स्थित टेक्निकल टूडे क्लब के स्टूडेंट्स को-कोर्डिनेटर और इंजीनियरिंग संकाय  ( पेट्रोकेमिकल ब्रांच) के स्टूडेंट्स ताहिर इजू समैला और जॉन डेविड मार्शल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा मेवाड़ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर और  सहायक प्रोफेसर लोन फैजल को बेस्ट मेंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टेक स्किल एक्सपो में 50 से अधिक संस्थानों के 1000 से अधिक नवोदित टेक्नोक्रेट्स ने भाग लिया,  जिन्होंने विभिन्न विषयों पर आधुनिकीकरण का नेतृत्व करते हुए अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. आलोक मिश्रा ने दोनो स्टूडेंट्स और शिक्षक लोन फैजल को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

“निर्माण टेक स्किल एक्सपो-2024“ में इजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने बनाया था यह प्रोजेक्टः

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ताहिर इजू समैला और जॉन डेविड मार्शल ने बताया कि उन्होंने रिप्योर नामक प्राजेक्ट बनाया था। जिसमें एक स्वचालित निस्पंदन प्रणाली में प्राकृतिक उत्प्रेरक के जरिए दूषित पदार्थाें को पकड़ने के लिए सूक्ष्म आकार के छिद्रों का प्रयोग किया गया था। इस प्रणाली के जरिए एक मिनट में बिना रसायन का इस्तेमाल किए 5 लीटर तक पानी को शुद्ध किया जा सकता है। यह पूरी तरह से पर्यावरण-अनुकूल डिजाइन सभी के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करता है।

Don`t copy text!