Invalid slider ID or alias.

शम्भूपुरा मे 17 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव सम्पन्न, भोर तक भजनो पर झूमें हजारों श्याम भक्त श्री राम ने जयकारों से गुंजा पांडाल।

 

वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़। श्याम नगरी शम्भूपुरा मे हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्याम वंदना महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने बताया कि 17 वे श्री श्याम वंदना महोत्सव के तहत शुक्रवार को विशाल भजन संध्या का शुभारम्भ मंडल के विजय शर्मा द्वारा गणेश वंदना से किया गया।


मंडल के राजकुमार जैन दिनेश शर्मा ने बताया कि मुंबई से आई स्वर कोकिला इशरत जहां ने अपने मीठे मीठे भजनो से श्याम भक्तो को खूब रिझाया, इशरत ने सबसे पहले तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना भजन से माहौल को भक्तिमय कर दिया, इसके बाद तेरे नाम का नशा चढ़ने दे कन्हैया, शम्भूपुरा मे लगाकर बैठा जो दरबार है मेरा यार है मेरा यार है, एक नजर कृपा कि डालो मानूंगा एहसान, जाने कितने दिनों के बाद गली मे आज चाँद निकला, ए रे सखी मंगल गाओ नी आदि भजनो से भक्तो को खूब रिझाया वही खास फरमाइस पर जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे भजन प्रस्तुत किया जिस पर पांडाल मे मौजूद हजारों भक्त नाचने से अपने आप को नहीं रोक पाये एवं श्री राम के जयकारों से पुरा पांडाल गूंज उठाया। इसके बाद उन्होंने देशभक्ति गीतों से माहौल को देशभक्ति मे बदल दिया ओर सभी से मोबाइल कि टोर्च चलवाकर शहीदों को श्रदासुमन अर्पित किये।

आंजना जाड़ावत भी झूमें श्याम के भजनो पर

मंडल के संजय जायसवाल व मुकेश कुमावत ने बताया कि इस श्याम वंदना महोत्सव मे पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना, भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, भाजपा नेता हरिसिंह जाट, भाजपा महामंत्री किसान नेता राम प्रसाद जाट, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू, अरनिया पंथ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कालू जाट, सरपंच गौतम विजयवर्गीय आदि अतिथियों का मंडल के पदाधिकारीयों ने श्याम दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान उदयलाल आंजना ओर सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत भी अपने आप को नहीं रोक पाए ओर बाबा के भजनो पर झूम उठे।

मंडल के हेमंत कोठारी व प्रकाश जैन ने बताया कि दिल्ली से आये भजन सम्राट शीतल पांडे ने राम के थे राम के है हम राम के रहेंगे भजन से अपने भजनो कि शुरुआत की, इसके बाद दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, खाटू वाले श्याम तेरी शरण मे आ गयों, जब तक साँसो मे सांस रहेगी मैं तेरे भजन गाता रहूँगा, कीजो केसरि के लाल मेरो छोटो सो एक काम आदि भजनो से श्याम भक्तो को भाव विभोर कर दिया।
मंडल के राधेश्याम सुधार एवं गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि हिसार हरियाणा से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक सुनील डाया ने मुझे अपने ही रंग मे रंग लो मेरे श्याम, मेरे सिर पर रखदो बाबा अपने ये दोनों हाथ, कीर्तन कि है रात बाबा आज थाने आनो है, आयो साँवरियो सरकार नीले पे चढ़ के, श्याम दीवाने है हम तो श्याम दीवाने है, खाना पीना छोड़ दिया पागल कहे जमाना आदि भजनो से भक्तो को भोर तक बांधे रखा।
इस दौरान मंडल के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष गोपाल नामदेव, विजय शर्मा, राधेश्याम सुथार, हेमंत कोठारी नाकोड़ा, दिनेश शर्मा, संजय जायसवाल, मोहनसिंह जाट, राजकुमार जैन, प्रकाश चंद्र जैन, मनोहर लाल जैन, कैलाश बुलिया, दिनेश आगाल, बंशीलाल आमेटा, करण सिंह जाट, अशोक खंडेलवाल, कैलाश खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, ओम खंडेलवाल, गोपाल विश्वकर्मा, चंदेरिया आस्था मित्र मंडल के अशोक भंडारी, गुरु कृपा रोड लाइन्स के लोकेश डाड, कन्हैयालाल शर्मा चंदेरिया आदि ने सेवाए दी।

आलौकिक श्याम दरबार सजा, भक्तो कि लगी कतारे

इस दौरान श्याम बगीची शम्भूपुरा मे दिल्ली से आये फूलो से बाबा श्याम का आलौकिक श्याम दरबार सजा, बाबा श्याम के दर्शन हेतु देर रात मे भी भक्त कतारों मे लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

ये मंडल भी पहुचे बाबा के दरबार मे

श्याम मित्र मंडल निम्बाहेड़ा, बेगु, चंदेरिया, जावद, श्याम चाकर मित्र मंडल चित्तौड़, साँवरिया सेवा समिति सेंथी, खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, ब्यावर, अजमेर दिल्ली आदि मंडल के श्याम प्रेमी सहित आसपास के गाँवो से हजारों श्याम भक्त पहुचे ओर भजनो का आनंद लिया।
अंत मे बाबा श्याम कि महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था कि दृष्टि से शम्भूपुरा थाने से जाप्ता तैनात रहा।

Don`t copy text!