वीरधरा न्यूज़। राशमी@श्री विनोद छिपा।
पहुना।आम मेवाड़ खटीक समाज सेवा संस्थान मातृकुण्डिया की सामान्य सभा 31जनवरी रविवार को समाज की धर्मशाला पर दोपहर 12 बजे आहुत की गई है । खटीक समाज के अध्यक्ष बाबूलाल तोसावडा ने बताया कि सामान्य सभा में पुरे मेवाड़ संभाग के समाज बन्धुओं को निमंत्रित किया गया है । तोसावडा ने बताया कि कोविड -19 की वजह से विगत एक वर्ष से सामान्य मीटिंग आयोजित नहीं हो सकी परन्तु संस्थान के सभी पदाधिकारीयों की सर्वसम्मति से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें कोरोना वोरीयर्स सम्मान, कलस चोरी होने के बाद नया कलस स्थापना, मंदिर सम्बंधित चर्चा सत्र 2018-2019 का लेखा जोखा सामान्य सभा मे पेश किया जाएगा साथ ही पंचायती चुनावों मे जीते हुए जन प्रतिनिधि, शिक्षा प्रगति सम्बंधित चर्चा व सम्मान एवं कोरोना काल व अन्य कारण से देवलोक हुएं समाज के बंधुओं को श्रद्धांजलि देना आगामी समय मे कई सारे नये कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करना, समाज विकास को प्रगति प्रदान करने हेतु संस्थान को ओर मजबुती प्रदान करने सदस्यता अभियान की शुरुआत करना जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा व मंत्रणा होगी।
Invalid slider ID or alias.