Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक। सामान्य पर्यवेक्षक ने दिए अधिकारियों को निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु सामान्य पर्यवेक्षक त्रिलोचन माझी द्वारा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समिति कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने एवं अधिकारियों को दिए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में कानून व्यवस्था, मतदान दलों को प्रशिक्षण, डाक मतपत्र, ईवीएम – स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा सहित एमसीएमसी प्रकोष्ठ में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर सत्यापन एवं निष्पादन करने पैड न्यूज़ की मॉनिटरिंग सहित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई और चुनाव आयोग के विभिन्न नवीनतम दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, बैठक में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था, अंतर-राज्य सीमाओं पर निगरानी, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं सुरक्षा, धारा 144 और कोलाहल अधिनियम की पालना, मतदान दिवस और उससे पूर्व की आवश्यक तैयारियां सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पर्यवेक्षक ने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार्य संहिता और चुनाव आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों ने पर्यवेक्षक को अब तक की गई कार्यवाही से अवगत करवाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, राजस्व अपील प्राधिकारी सुरेश कुमार खटीक, एसीईओ राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!