वीरधरा न्यूज।कन्नौज @ श्री रिंकू शर्मा।
भदेसर। थाना अंतर्गत चित्तौड़ उदयपुर नेशनल हाईवे के पास पंचदेवला होटल के पीछे बने टावर पर एक युवक मुआवजे की मांग को लेकर चढा। प्रशासन मौके पर पहुंचा पुलिस।
जानकारी के अनुसार युवक नगजीराम कुमावत पिता शंकर लाल कुमावत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से बकाया मुआवजे की मांग को लेकर आज सुबह करीब 6 बजे टावर पर चढ़ गया।
भदेसर थानाधिकारी वीरेंद्र सेन जाप्ता सहित मोके पर पहुचे साथ ही सुचना पर तहसीलदार हेमन्त मीणा, डिप्टी अनिल शर्मा, कन्नौज चौकी प्रभारी मुकेश गुर्जर आदि मोके पर पहुचे, अभी 11 बजे तक भी युवक को समझाई जारी है। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई हाईवे पेट्रोलियम व कन्नौज हॉस्पिटल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा की जिंक प्रबंधन अपनी तानाशाही पर के चलते पिछले 15 वर्षो से पीड़ित की जमीन का मुआवजा नहीं दे रहा है परिवार की आर्थिक स्थित भी दयनीय है जिसके चलते परिवार दर बदर की ठोकरे खाने को मजबूर है जिससे आहत होकर युवक टावर पर चढ़ा, अब पुरा प्रशासन वहाँ मौजूद होकर समझाइश कर रहा है