वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे में महिलाओं द्वारा परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की लेकर दशामाता की पूजन गुरुवार को की गई।
चंदा देवी सोनी, संगीता सोनी ने बताया की गुरुवार को सुबह चार बजे उठकर सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा की थाल नए वस्त्राभूषण पहन कर महिलाएं गाव के प्रमुख चारभुजा मन्दिर पर पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करने के लिए पहुँच गई, विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर दशामाता की कथा सुनी।
पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना कर अपने परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। पिपल के पेड़ के तने पर सूत का धागा बंधकर परिक्रमा लगाई।
चारभुजा मन्दिर सहित अलग अलग जगहों पर महिलाओं ने कथा श्रवण कर गले मे पूजित धागा बांधा। कथा श्रवण के दौरान प्रेमलता तिवारी, माया शर्मा, मीना लुहार कोमल देवी चपलोत,नूतन बैरागी, सूरजवैष्णव, मधु मुनेत, उर्मिला भारद्वाज,कमला लखारा बेबी कुँवर, शंकुतला सोनी, डिम्पल चपलोत , हेमलता भारद्वाज,राजवंती अन्यावडा, लक्ष्मी सेन, राजन देवी जाट, सीमा गर्ग ,मंजू खटिक, लीला खटिक, प्रमिला, दिव्या लुहार,गायत्री तिवारी, मीरासोनी, कांता, पालीवाल,सहित महिलाओं ने दशामाता व्रत कथा सुन पूजन किया चार भुजा मन्दिर पर शिवनारायण गर्ग द्वारा दशा माता की वैर धागा वितरण किया गया चारभुजा मन्दिर पर शंकर लाल, हरिप्रकाश पारासर ने व्यवस्था देखी।