वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड थाना पुलिस ने अवैध मादर्क की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पंजाब निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 22.400 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी परबतसिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी डॉ० कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में शनिवार को एसएचओ मंगलवाड रामसिंह उ.नि. पुलिस जाप्ता करनल सिंह, शंकर कृष्ण, सुनील व दिलीप सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर पदमपुरा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे। जहां एक व्यक्ति वर्दीधारी पुलिस जाप्ता व पुलिस की बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर उसकी गतिविधि पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके हाथ में लटकाये बैग से 22.400 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी पंजाब के लेहरी थाना तलवंडी साबा जिला भटिंडा निवासी 35 वर्षीय जससिंह पुत्र अवतारसिंह जट सिख को गिरफ्तार किया गया। मंगलवाड़ थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।