हिंदुस्तान जिंक द्वारा केमिकल व गैस रिसाव से हो रहे नुकसान व समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुच जिंक से हो रही समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।
भाजपा बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडी बावड़ी ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक द्वारा नदी में केमिकल वाला पानी पहले भी छोड़ा जा रहा था और वर्तमान में भी छोड़ा जा रहा जिससे केमिकल गैस का जो रिसाव हो रहा जिससे आस पास के क्षेत्र नगरी आवल्हेड़ा, घोसुंडी, आदि ग्राम पंचायत से लगते हुए गांवो के सिंचित क्षेत्रो में फसलों को नुकसान हो रहा, इससे बीमारियां हो रही और पशुधन को भी नुकसान हो रहा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओ को भी अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द हमारी मांगे नही सुनी गई तो जिंक के सारे गेट बंद करवा वही बाहर धरने ओर बैठेंगे, जिसमे महिला पुरुष, युवा सभी शामिल होंगे।