वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के नेतृत्व में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक बड़ीसादड़ी के संगरिया राउमा विद्यालय में संपन्न हुई, इसमें वॉलीबॉल, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, रस्सा कसी खेल का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवी का श्वेता सामर के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदे की वंदना के साथ किया विद्यालय से मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सवाई लाल मीणा, एवम विद्यालय स्टाप उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को ट्राफी एवं उपरना से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने उद्बोधन देते हुए कहा की हम सच्चा आनंद तथा जीवन की उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। खेल का अर्थ होता है आनंद बनाना, मन बहलाना,अपने शरीर को स्वस्थ बनाना आदि। जीवन भी एक खेल है, इसीलिए इस खेल में अपने उत्साह उमंग और आनंद को बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
कार्यक्रम मे डूंगला वार्ड पंच भगवती तेली,एवम विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
नेहरू व केंद्र की तरफ से विद्यालय परिवार को सांवरिया सेठ की तस्वीर भेट की गई।
कार्यक्रम का आभार भगवंती तेली ने किया एवम समापन राष्ट्रगान से किया गया।